
भास्कर न्यूज | नई दिल्ली
लॉकडाउन 4.0 में ढील के बाद कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि आठ दिनों बाद कोरोना के संक्रमित नए मामले 500 से नीचे आए है। मंगलवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 412 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा बढ़कर 14465 पहुंच गया है। वहीं, 183 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। जिसके साथ अब तक 6954 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके है। वहीं, 24 घंटे मे कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन दिल्ली सरकार की डेथ कमेटी ने कोरोना संक्रमित मृतकों की कोरोना से मौत होने के 12 मामलो को पुष्टि की है। इसके साथ ही मृतकों का आकड़ा 288 पहुंच गया है। अभी दिल्ली में 7223 सक्रिय कोरोना मरीज है।
187 मरीज आईसीयू और 27 वेंटिलेटर पर | दिल्ली के अलग-अलग सरकारी और निजी अस्पताल में 2092 मरीज भर्ती है। इसमें 187 आईसीयू और 27 वेंटिलेटर पर है। कोविड हेल्थ सेंटर में 132 और कोविड केयर सेंटर में 506 मरीज भर्ती है। वहीं, कोरोना संक्रमित 3770 मरीज होम आइसोलेशन में है। वहीं, अब तक दिल्ली में 1 लाख 78 हजार 579 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।
डीडीए के तीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली |दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के तीन अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह तीनों अधिकारी डीडीए मुख्यालय के है। इसमें कमिश्नर स्पोर्ट्स, एडिशनल कमिश्नर प्लानिंग और डिप्टी डायरेक्टर प्लानिंग शामिल है। तीनों को आईसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि डीडीए वीसी के पीए भी कोरोना पॉजिटिव पा गए है। साथ ही एक वरिष्ठ अधिकारी के ड्राइवर और चपरासी भी कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है।
डॉक्टर मेस का कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव |कोरोना के संक्रमण की चपेट से अब स्वास्थ्य कर्मचारी भी आ रहे है। मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर मेस में काम करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद एहतियात के तौर पर मेस को बंद कर सेनिटाइज किया जा रहा है। मेस में काम वाले 5 अन्य कर्मचारियों को क्वारेंटाइन किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XvXQMh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment