दिल्ली पुलिस ने फरवरी में हुए नॉर्थ-ईस्ट दंगा मामलों में पहली चार्जशीट शुक्रवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में फाइल कर दी है। यह चार्जशीट दंगे के दौरान मौजपुर में पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख पठान, उसे शरण देने के आरोपी कलीम अहमद और इश्तियाक अली के खिलाफ दायर की है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के खिलाफ 350 पेज की मजबूत चार्जशीट फाइल की गई है। आरोपियों का कानूनी शिकंजे से बच पाना मुश्किल है।
पुलिस के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के दौरान 24 फरवरी को शाहरुख पठान ने जाफराबाद रोड मौजपुर में अंधाधुंध फायरिंग की थी। उसने ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर भी पिस्टल तान दी थी। इस संबंध में जाफराबाद थाने में सरकारी काम में बाधा डालने, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अरविंद नगर घोंडा में रहने वाला शाहरुख वारदात के बाद से ही फरार था। नारकोटिक्स सेल क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी करते हुए शाहरुख पठान को यूपी से गत 3 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने शाहरुख को शरण देने के आरोपी कलीम अहमद को भी गिरफ्तार कर लिया। कलीम मूल रूप से कैराना (यूपी) का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने अरविंद नगर घोंडा निवासी इस्तियाक अली को भी पकड़ा। पुलिस ने आईपीसी की धारा 186/353/307 व 25/27 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 147, 148, 149 व 216 भी जोड़ दी। पुलिस ने शाहरुख की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल पिस्टल व 2 कारतूस भी बरामद किए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f9KAoL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment