
राजस्थान में हीट वेव का असर दिल्ली एनसीआर में देखने को मिल रहा है। राजस्थान में चल रही हीट वेव के कारण दिल्ली एनसीआर के लोगों को 28 मई की रात तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। राजस्थान में चल रही हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा,पंजाब में रेड अलर्ट भी जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार मई और जून महीने में मौसम गर्म हो जाता है।
उन्होने कहा कि 28 मई तक लोग कोशिश करें कि उन्हें घर से बाहर ना निकलना पड़े। खासकर दोपहर में बाहर निकलने से बचे, और बाहर निकलना पड़े उसके लिए एहतियात बरते। मौसम विभाग 28 मई की रात तक मौसम गर्म बना रहेगा और साथ में जबरदस्त लू भी चलेगी। रविवार को अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत जबरदस्त हीट वेव के साथ होगी इस मौसम में अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक जा सकती है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 28 मई की आधी रात को वेस्टर्न डिस्टरबेंस वापस लौटेगा। साथ ही अपने साथ आंधी और तूफान भी लाएगा। 29 और 30 मई को धूल भरी आंधी चलेगी। इस दौरान हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। इससे राहत यह मिलेगा कि इसके बाद मौसम थोड़ा नरम होगा। हल्की बौछारें पड़ने से इस दौरान मौसम सुहावना हो जाएगा अधिकतम तापमान नीचे गिरकर 38 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि 29 और 31 मई के बीच हलकी बारिश और धूलभरी आंधी आ सकती है जिससे तापमान में गिरावट के आसार हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zuUKQC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment