पानी की समस्या को लेकर बुधवार को सोहना टी पॉइंट पर जाम लगाने वाले कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा के अट्ठारह समर्थकों समेत सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ संजय कॉलोनी पुलिस चौकी ने केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को विधायक के समर्थक बड़ी संख्या में सोहना टी पॉइंट पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही संजय कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और समर्थकों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया ।
पुलिस के मुताबिक समझाने के बाद भी समर्थक वहां से हटने को तैयार नहीं थे। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बाधित हो रही थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 18 नामजद समेत 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह का कहना है कि इसमें कांग्रेसी विधायक का नाम शामिल नहीं है। पुलिस ने जगमोहन वर्मा, अनिल पाल, हरदीप सिंह, नरेंद्र पांचाल, रामवीर, संभा बनर्जी, सोनू, रविंद्र ,राघव, राजकुमार कौशिक, जगन डागर, सुखवीर, राजेंद्र शर्मा, योगिदंर पहलवान, अजीत जिंदल, अमित गोयल आदि आरोपी बनाए गए हैं!
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g8af1A
via IFTTT
No comments:
Post a Comment