गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले। इनमें से 14 लोग जिले के ही रहने वाले हैं जबकि एक व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला है। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनिल दोहरे ने बताया कि इन मरीजों में सेक्टर 16 ए स्थित एक मीडिया हाउस के 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उपचार के दौरान ठीक होकर पांच मरीज आज डिस्चार्ज हुए हैं। दोहरे ने बताया कि सोमवार को कोविड-19 की आयी जांच रिपोर्ट में 15 लोग संक्रमित पाये गए। जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 10,222 लोगों के नमूने कोरोना वायरस की जांच के लिए लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जनपद में मरीजों के पॉजिटिव होने का प्रतिशत 3.5 है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर है यह सात प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जनपद के जिन जगहों से मरीज पाए गए हैं, उन जगहों पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत सीलिंग आदि की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पांच मरीज विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि जनपद में अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 359 हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TB9kNi
via IFTTT
No comments:
Post a Comment