कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को 14 और नए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं। इसमें सेक्टर-62, सेक्टर-10, सेक्टर-17, सेक्टर-18 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-23-23ए संजय कॉलोनी, आदर्श नगर,आदर्श कॉलोनी, फतेहपुर चंदीला, तिलपत, ऑटोपिन झुग्गी, इंद्रा कॉलोनी, शिव शारदा कॉलोनी, सीही, माहोला आदि को शामिल किया गया है। इन सभी जगह एक से अधिक कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।
ये क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित किए गए|
इन क्षेत्रों के अलावा मुजेसर, बाढ़ मोहल्ला, जवाहर कॉलोनी ब्लॉक-बी, बड़खल गांव, अनखीर, सेक्टर-28, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, शिवदुर्गा विहार, पलवली, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-88 एफ ब्लॉक, चावला कॉलोनी डी ब्लाॅक, एनआईटी-1 ब्लॉक ए, बी, सी समेत कुल 26 कंटेनमेंंट जोन हैं। जबकि हालात सुधरने के बाद सेक्टर-37, खेड़ीकलां, चांदपुर औरा, सेक्टर-16, खोरी गांव, मोहना, रनहेड़ा, फतेहपुर तगा, एसी नगर, कृष्णा कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नए घोषित कंटेनमेंट जोन में बड़े स्तर पर सेनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZmttL5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment