
साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन गली नंबर 13बी के कोरोना पॉजिटिव मृतक का बिना प्रोटोकाल अंतिम संस्कार करने का मामला में प्रशासन हरकत में आया। मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने 18 लोगों के कोरोना जांच के सैंपल लिए। वहीं, इसमें से अधिक लक्षण वाले तीन लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले गए। भास्कर ने 11 मई के अंक में ‘छह दिनों से स्थानीय लोग जांच और सेनिटाइजेशन कराने लगा रहे गुहार’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए। मंगलवार को जिला प्रशासन की तरफ से दोपहर में एक गली नंबर 13 बी में भेजी गई है। यहां पर कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों के सैंपल लिए गए। बता दें गली नंबर-13 बी निवासी एक शख्य की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। पीड़ित डायलिसिस कराने अस्पताल जा रहा था। मृतक का सैंपल लेने के बाद पोस्टमार्टम करके अस्पताल प्रशासन ने परिजनों को बॉडी दे दी थी। उनके अंतिम संस्कार में 50 से ज्यादा लोग शामिल हुए। जिसके एक दिन बाद मृतक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया। आस पड़ोस के लोग पीड़ित के परिजनों की जांच और गली को सेनिटाइज कराने की मांग करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। वहीं, गली निवासी राजकुमार त्यागी ने बताया कि टीम ने मृतक के परिजनों के सैंपल लेकर गए हंै।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Lp5Ysk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment