
कोरोना महामारी के मद्देनजर अनिश्चितता की स्थिति विद्यार्थियों के बीच अपनी पढ़ाई और भविष्य को लेकर चिंता, भय और तनाव पैदा कर सकती है और देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर बंद रहने तथा सामाजिक रूप से दूर हो जाने के कारण विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु परामर्श सेवाएं देने के लिए जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने ‘कम्फर्ट’ नाम से मुफ्त मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं प्रदान करने की पहल की है।
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के अनुसार विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई, परीक्षा और भविष्य को लेकर चिंता हो सकती है जो स्वाभाविक है और यह चिंता उनके मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विश्वविद्यालय अत्यधिक चिंतित है। इस पहल के माध्यम से विश्वविद्यालय का उद्देश्य उन विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना है जो कोरोना वायरस के कारण उनके जीवन में अचानक आए बदलावों से तनावग्रस्त हैं।
विद्यार्थी 9813823115 पर सायं 4 से 6 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं
उन्होंने कहा विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए मनोवैज्ञानिक, परामर्शदाता, मनोचिकित्सक और चिकित्सकों की सेवाओं की व्यवस्था की है। इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी मोबाइल नंबर 9813823115 पर सायं 4 से 6 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं। विशेषज्ञों का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है।
स्टूडेंट्स को दिया आश्वासन | कुलपति ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है कि विद्यार्थी अपनी परीक्षाओं को लेकर चिंतित न हों। विश्वविद्यालय प्रशासन उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए सभी तरह के प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय जल्द ही सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित करेगा। हालांकि, परीक्षा का तरीका अभी तय नहीं किया गया है।
ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी | परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने की संभावना व्यक्त करते हुए कुलपति ने कहा कि जैसे ही परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा, विद्यार्थियों को तुरंत सूचित कर दिया जाएगा। डेटशीट भी उपलब्ध करा दी जाएगी। विवि का प्रयास है कि स्थिति सामान्य होने पर एक सप्ताह या दस दिन की अवधि में सभी परीक्षाएं आयोजित कर जल्द ही परिणाम भी घोषित कर दिया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y9Oh7J
via IFTTT
No comments:
Post a Comment