
दिल्ली पुलिस तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद की तलाश कर रही है। इस बीच, मौलाना साद के तेवर भी ठंडे पड़ गए हैं। अब उसने एक ऑडियो संदेश जारी कर जमात के लोगों से कहा, जब बंदा अल्लाह से दूर हो जाता है तो अल्लाह ऐसे हालात बनाता है कि बंदा करीब आए। आप जहां भी हैं, वहां प्रशासन की मदद करेंगे। ऐसा करने से हमें बनाने वाला नरमी दिखाएगा।
साद ने ऑडियो में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों से सरकार की मदद करने की अपील की है। मौलाना साद ने कहा है कि बीमारी का इलाज जरूरी है, जरूरतमंदों की मदद करें और भाईचारे से रहें। इससे पहले 30 मार्च को कथित रूप से मौलाना का एक और ऑडियो सामने आया था जिसमें वह कहते सुनाई देते हैं कि ये ख्याल बेकार है कि मस्जिद में जमा होने से बीमारी पैदा होगी। मैं कहता हूं कि अगर तुम्हें यह दिखे भी कि मस्जिद में आने से आदमी मर जाएगा तो इससे बेहतर मरने की जगह कोई और नहीं हो सकती।
क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को सरकारी अस्पताल में कोराेना टेस्ट करवाकर रिपोर्ट सौंपने को कहा
क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद को सरकारी अस्पताल में कोराेना टेस्ट करवा लेने के लिए कहा है। जो टेस्ट की रिपोर्ट आए उसे पुलिस को सौंपा जाए। वहीं ऑडियो में मौलाना साद ने कहा कि हर व्यक्ति का अल्लाह ही मालिक है। जब बंदा अपने बनाने वाले से दूर हो जाता है तो बनाने वाला इसको अपने करीब लाने के लिए इस तरह के हालात लाता है। इस बला से निपटने के लिए जरूरी है कि हुकूमत उनके टेस्ट या क्वारेंटाइन करने के लिए ले जाना चाहती है तो इसमें पूरा ताहवून करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RRx2nF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment