
नॉर्थ एमसीडी के हिंदूराव अस्पताल में अस्थि रोग विभाग के चिकित्सक डॉ. पीयूष पुष्कर सिंह का निष्कासन रद्द कर दिया है। डॉ. सिंह को प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए चेहरे पर लगाने वाली फेस शील्ड बांटने पर कार्रवाई की थी। दिल्ली के तमाम डॉक्टरों ने इस कार्रवाई का विरोध किया तो यह मामला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन तक पहुंचा। इसके बाद पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई ) ने निष्कासन को गलत बताते हुए अस्पताल से इस पर जवाब मांगा और आदेश रद्द करने को कहा।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हिंदूराव अस्पताल में डॉ. पीयूष ने अपने साथी डॉक्टरों को फेस शील्ड एनजीओ की मदद से दिलाईं। डॉ. पीयूष की इस गतिविधि से प्रशासन नाराज हो गया और गुरुवार को उसे निष्कासित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की इस कार्रवाई से दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर नाराज हो गए और डॉक्टर हर्षवर्धन से निष्कासन रद्द कराने की मांग की। रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की फेडरेशन फोर्डा और एम्स आरडीए ने डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी। डॉ. हर्षवर्धन ने इस मामले में हस्तक्षेप किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bpfzuD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment