
पानी के लिए गोंछी गांव में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जलघर पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। लोगों ने निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि महीने भर से उनके यहां पानी नहीं आ रहा है। शिकायत करने के बाद भी समस्या हल नहीं हो रही। मजबूरी में उन्हें प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक तरफ सरकार कह रही है कि कोरोना को मात देना है तो हाथ धोएं लेकिन जब पीने के पानी का संकट है तो हाथ कहां से धोएं। गौंछी गांव स्थित जाटव मोहल्ला निवासी रामवती, कमलेश, सुरेश, विमला, अरुणा आदि ने बताया कि उनके यहां एक महीने से पानी की समस्या है। नगर निगम भी पानी की सप्लाई नहीं करता है। इससे लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा सरकार हर 20 मिनट में हाथ धोने को कह रही है ताकि कोरोना से बचा जा सके। लेकिन जब हमारे पास पीने का पानी नहीं है तो हाथ कहां से धोएं। उन्होंने कहा पीने के लिए पानी प्राइवेट टैंकरों से खरीदना पड़ रहा है। शुक्रवार को परेशान लोगों ने सेक्टर 25 स्थित जलघर पहुंचकर प्रदर्शन किया। लेकिन वह सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन करना भूल गए। उधर निगम एक्सईएन संजीव गुप्ता का कहना है कि रैनीवेल लाइन के पास बिजली की समस्या है। इसलिए पानी की सप्लाई बाधित है। शनिवार को पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S8hUCJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment