
राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 2376 पहुंच गई है। इसमें से 808 मरीज अब तक ठीक होकर घर पहुंचे हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 पहुंच गया है। 24 घंटे में 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना के संबंध में दिल्ली सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस 1518 हैं। यानी इनका अलग-अलग जगह इलाज चल रहा है। कोरोना के कुल 2376 मरीजों में से 1548 की उम्र 50 साल से कम है। 443 की उम्र 60 और उससे ज्यादा है, जबकि 384 की उम्र 50-59 साल के बीच है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से मरने वाले 50 में से 42 पहले से बीमार थे। सरकार ने कोरोना की मृत्यु दर 2.10 फीसदी बताई है। इसमें से 6.09 फीसदी 60 और उससे ज्यादा उम्र के हैं। 3.39 फीसदी 50-59 साल के हैं। 0.64 फीसदी 50 और उससे कम उम्र के हैं। दिल्ली में गुरुवार तक 30,560 सैंपल की जांच हुई है। इसमें से 24,538 की रिपोर्ट निगेटिव है। 3068 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। सिर्फ 2376 की जांच रिपोर्ट ही पॉजिटिव है।
दिल्ली के अस्पतालों में कुल 422 कोरोना मरीज भर्ती हैं। इनमें से आईसीयू में 23 और वेंटिलेटर पर 6 मरीज हैं। सबसे ज्यादा लोकनायक में 134 मरीज भर्ती हैं। कोरोना केयर सेंटर में 822 भर्ती हैं। इनमें सबसे ज्यादा नरेला में 383 हैं। यहीं मरकज के लोगों को भी रखा गया है। कोरोना की वजह से अब तक 35028 को घरों में आइसोलेट किया जा चुका है।
सफदरजंग अस्पताल में सुपर स्पेशियलटी ब्लॉक के जोन 3-4 में इमरजेंसी सर्जरी होंगी
सफदरजंग अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते इमरजेंसी प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत सुपर स्पेशियलटी ब्लॉक के जोन तीन और चार में इमरजेंसी सर्जरी और डिलीवरी कराने का निर्णय लिया है। साथ ही संदिग्ध मामलों की कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जांच भी की जाएगी। बुधवार को अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में सभी इमरजेंसी सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने को लेकर एक बैठक हुई थी। इसमें यह फैसला लिया गया था। इस बाबत गुरुवार को सभी संबंधित विभाग को बैठक के निर्णयों की सूचना भेजी गई है।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की जांच की पुष्टि होने पर मरीज का सुपर स्पेशियलटी ब्लॉक के जोन दो में उपचार किया जाएगा। जबकि निगेटिव रिपोर्ट आने पर मरीज नॉन कोविड जोन में शिफ्ट किया जाएगा। इधर, एमसीडी का 1 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 39 लोगों को घर पर आइसोलेट किया है। उधर, एलएनजेपी अस्पताल में डायटिशियन को कोरोना होने के बाद 56 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S2kPwq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment