
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज हवा चली और दोपहर बाद कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। इसकी वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे 35.3 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान में जरूर बुधवार के मुकाबले करीब 5 डिग्री के वृद्धि देखने को मिली अौर पारा 23.2 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी की मात्रा 41-76 फीसदी के बीच रही। अधिकतम तापमान दिल्ली के बाकी केंद्रों पर भी 35-36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। दिल्ली में शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा। हवा भी बहुत तेज नहीं चलेगी।
25 अप्रैल को मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा और बिजली भी चमकेगी। 26 अप्रैल को बादलों की आवाजाही व 15-20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वाली हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। फिर 27 अप्रैल को 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से धूल उड़ाने वाली हवा चलेगी और ज्यादातर हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। फिर 28-29 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार गुरुवार को दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और नोएडा में 106 से 143 एक्यूआई के साथ प्रदूषण की मात्रा हवा में मॉडरेट श्रेणी में रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aAmwrz
via IFTTT
No comments:
Post a Comment