
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दिल्ली समेत देश भर में लॉकडाउन है। ऐसे में एसेंशियल सर्विस को छोड़कर किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन लॉकडाउन के बीच अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर कानून का उल्लघंन कर शराब की तस्करी कर रहे है।
लॉकडाउन से लेकर 14 अप्रैल तक द्वारका और आउटर जिले के 4 प्रमुख बार्डर थाना इलाकों में पुलिस ने अब तक 40 से अधिक एफआईआर दर्ज कर 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में एक दिल्ली पुलिस का एएसआई और एक कांस्टेबल भी शामिल है। पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से करीब दस हजार अवैध शराब की बोतलें बरामद की है। इसके अलावा करीब दो दर्जन से अधिक वाहन जब्त किए हैं।
डीसीपी एंटो अल्फोंसके मुताबिक जाफरपुर कलां, बाबा हरिदास नगर और छावला थाना इलाकों में 32 मामले दर्ज हुए हंै और 31 लोगों की गिरफ्तार हुई है। सबसे अधिक बाबा हरिदास नगर थाने इलाके में 15 एफआईआर दर्ज हुई है।
शव वाले फ्रीजर बॉक्स में छुपा कर ला रहे अवैध शराब
छावला थाना पुलिस ने एक एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान देवेंद्र और हरीश के रूप में हुई। तस्करों ने एंबुलेंस के शव के फ्रीजर में अवैध शराब भरी हुई थी। वहीं कर्फ्यू पास वाले वाहन का तस्करी के लिए हो रहा है इस्तेमाल।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3biQ7XO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment